बिग अपोलो स्पेक्ट्रा में बचाया मरीज का हाथ

बिग अपोलो स्पेक्ट्रा में बचाया मरीज का हाथ

  Category: Dainik Bhaskar news     Date: 15-05-2024  

बिग अपोलों स्पेक्ट्रा में भर्ती रहे भागलपुर निवासी फैज अंसारी (बदला हुआ नाम) उम्र 50 वर्ष की पिछले कई महीनी से हाथ के माध्यम से डायलिसिस प्रक्रिया के चलते डायलिसिस के लिए भर्ती थे। हाथ की नस दबने के कारण हाथ में खून का बहाव रूक गया था जिसके फलस्वरूप हाथ का रंग काला पड़ जाने के साथ साथ सूजन भी आ गयी थी। रेडियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ मधुबन दयाल ने बताया कि हमने गंभीरता से लिया एवं इलाज शुरू कर मरीज को रहत प्रदान की

Share This

Comments

Search