बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में एक व्यापक मेकैनिकल वेंटिलेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में एक व्यापक मेकैनिकल वेंटिलेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

  Category: News     Date: 21-11-2024  

पटना. बिहार बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में आइएसएकॉन 2024 के तहत एक व्यापक मेकैनिकल वेंटिलेशन कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया. इसमें देशभर से 70 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया और देश के प्रमुख अस्पतालों के विशेषज्ञों से मेकैनिकल वेंटिलेशन तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त किया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवा और उत्साही क्रिटिकल केयर डॉक्टरों को वेंटिलेशन की बुनियादी और उन्नत तकनीकों में कुशल बनाना था. कार्यक्रम में मेकैनिकल वेंटिलेशन के आधुनिक चिकित्सा में महत्व और इसके व्यावहारिक उपयोग को रेखांकित किया गया. कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी शंकाओं का समाधान किया और अपने अनुभव साझा किये. 

Share This

Comments

Search